जयराज और फेनिक्स की पुलिस हिरासत में हत्या | पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर #जस्टिसफॉरजयरामएंडबीनिक्स और #जस्टिसफॉरजयरामएंडफीनिक्स लगातार ट्रेंड कर रहा है। कई पार्टियों ने भी न्याय की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुलिस कस्टडी में दोनों बाप-बेटे को बहुत बुरी तरह टॉर्चर किया गया जिससे उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना की डिटेल्स बहुत भयानक हैं और ये जानने के बाद पूरे देश में लोग सोशल मीडिया पर इस घटना पर अपना गुस्सा जता रहे हैं |
PRESENTED BY – NOOR FATIMA
EDITED BY – TARUN DEV MISHRA
Comments
0 comments